Ranchi : झारखंड की राजधानी रांची के ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर से निकली महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शामिल नहीं हो सके. सीएम इन दिनों दिल्ली में हैं जहां अपने पिता दिशोम गुरू शिबू सोरेन की सेवा में लगे हुए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री का सर गंगाराम अस्पताल में इलाज चल रहा है. उनकी सेहत स्थिर है. रथ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को संदेश देते हुए कहा- “पिता शिबू सोरेन के अस्वस्थ होने की वजह से वो महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा में शामिल नहीं सके. राज्यवासियों को रथ यात्रा की शुभकामनाएं. प्रति वर्ष रांची के ऐतिहासिक रथ यात्रा में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त होता था, लेकिन कुछ दिनों से दिशोम गुरू के अस्वस्थ होने की वजह से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में मौजूद हूं. मैं महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करता हूं कि दिशोम गुरू शिबू सोरेन स्वस्थ होकर वापस रांची लौटें.”
















