रांची : झारखंड की राजधानी रांची स्थित ऐतिहासिक जगन्नाथपुर मंदिर से महाप्रभु जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली. भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा भी रथ पर सवार होकर मौसीबाड़ी पहुंचे. रथ की डोर खींचने के लिए मौके पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. इसके साथ ही जगन्नाथ मेले की शुरूआत हो गयी. 15 दिनों तक चलने वाले मेले में दूर-दूर से दुकानदार पहुंचे हैं. पारंपरिक हथियार से लेकर कई तरह के सामान मेले में उपलब्ध हैं. साथ ही तरह-तरह के झूले भी लगे हुए हैं. दो सप्ताह तकर रांचीवासी और आस-पास के लोग जगन्नाथ मेले का आनंद उठा सकते हैं.
