Kolkata : एक बार फिर पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता दुष्कर्म की घटना को लेकर सुर्खियों में है. आरजी कर की घटना के 10 महीने बाद फिर एक बार सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि कोलकाता के कस्बा इलाके में एक लॉ छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई. पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. घटना बुधवार शाम की है. आरोप लॉ के दो मौजूदा और एक पूर्व छात्र पर लगा है. लॉ छात्रा ने आरोप लगाया कि उसके साथ कॉलेज परिसर में दुष्कर्म किया गया. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को एक जुलाई तक के लिए पुलिस हिरासत में दी है. शिकायत के बाद कोलकाता पुलिस ने मामले की तहकीकात शुरू कर दी है. आरोपियों के नाम मोनोजीत मिश्रा, जैब अहमद और प्रमित मुखर्जी है. तीनों को पुलिस ने गुरूवार रात गिरफ्तार किया. घटना 25 जून के शाम की है. पीड़ित छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है.
ममता सरकार महिलाओं के लिए दु:स्वप्न : बीजेपी
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी पर निशाना साधा. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने एक्स पर एक बंगाली समाचार रिपोर्ट साझा की और लिखा- “भयानक! 25 जून को कोलकाता के उपनगर कस्बा में एक लॉ कॉलेज के अंदर एक महिला लॉ छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि एक पूर्व छात्र और कॉलेज के दो लोग थे. तृणमूल का एक सदस्य इसमें शामिल था.” उन्होंने आगे कहा- ‘आरजी कर का खौफ अभी भी कम नहीं हुआ है, फिर भी बंगाल में इस तरह के जघन्य अपराध रोजाना बढ़ रहे हैं. ममता बनर्जी के शासन में पश्चिम बंगाल महिलाओं के लिए एक दुःस्वप्न बन गया है.”
आरजी कर की भयावह घटना हुई थी देशभर में चर्चित
यह घटना कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के 10 महीने बाद हुई है. पूरे देश में इसकी चर्चा हुई थी. घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया था. देशभर में इस घटना की निंदा हुई थी. लोग सड़कों पर उतर गये थे.
















