Kaimur : बिहार के कैमूर पहुचे बिहार के मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने दावा किया कि बिहार में फिर एनडीए की सरकार बनेगी. 225 सीटें जीतकर नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री कृष्ण कुमार मंटू कैमूर में आयोजित अभिनंदन समारोह में बोल रहे थे. मौके पर बड़ी संख्या में एनडीए के कार्यकर्ता मौजूद रहे. उन्होंने दावा किया कि बिहार में जिस तरह विकास हुआ है, उससे आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 सीटों पर विजयी होगा.
बिहार में बनेगा हर जिले में आईटी पार्क : कृष्ण कुमार मंटू
सूचना एंव प्रौद्योगिकी मंत्री ने कहा कि बिहार के हर जिले में आईटी पार्क बनेगा और हर विधानसभा क्षेत्र में ई-लाइब्रेरी का निर्माण होगा. इससे नौकरी की तैयारी करने वालों को फायदा होगा. उन्हें दिल्ली, पटना और कोटा नहीं जाना पड़ेगा. अपने गांव में ही रहकर वे नौकरी की तैयारी कर सकते हैं. साथ ही हर पंचायत में कन्या विवाह भवन बनेगा, जिसमें गरीब परिवार के बच्चियो की शादी होगी. गरीब परिवार महंगे विवाह मंडप के खर्च नहीं उठा पाते है. इस संबंध में बिहार सरकार ने अच्छी पहल की है.
डबल इंजन की सरकार से बिहार में विकास : कृष्ण कुमार मंटू
मंत्री कृष्ण कुमार मंटू ने दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार ने पेंशन योजना की राशि में बढ़ोतरी की है जिससे पेंशनधारियों में खुशी की लहर है. पेंशन राशि 400 से 1100 कर दिया गया है. वहीं डबल इंजन की सरकार से बिहार में विकास हुआ है. तेजी से विकास हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी ने बिहार में करोड़ों की लागत से एयरपोर्ट बनाने की स्वीकृति दी है. साथ ही कई सड़कें भी बनेगी.
















