Advertisement

बिहार में नीतीश कुमार, मुद्दे भरमार, गद्दी से उखाड़ फेंकेंगे इस बार : पवन खेड़ा

Patna : पटना में सेवादल के कार्यक्रम में शामिल होने बिहार की राजधानी पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया. तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार हैं, मुद्दे भरमार हैं. इन मुद्दों को बिहार की जनता के सामने लाकर वर्तमान सरकार को गद्दी से उखाड़ फेंकेंगे. वहीं चुनाव आयोग के मतदाता पुनरीक्षण कार्य पर बोलते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि जिस तरह का काम चुनाव आयोग कर रहा है, वह पूरी तरह गलत है. कांग्रेस लगातार चुनाव आयोग पर आरोप लगाती रही है जो सही है. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग सरकार के लिए काम कर रहा है.

मोदी सरकार में अघोषित आपातकाल : पवन खेड़ा

आपातकाल पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रम पर सवाल उठाते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि जिस समय देश में आपातकाल लगाया गया था, संविधान के अनुसार आपातकाल लगा था और संविधान के अनुसार ही इसे हटाया भी गया. समय के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने आपातकाल के लिए देश के लोगों से माफी भी मांगी थी. पवन खेड़ा ने कहा कि देश के लोगों ने उन्हें माफ़ भी कर दिया था फिर जब चुनाव हुआ तो भारी बहुमत से कांग्रेस की जीत भी हुई थी. लेकिन आज भाजपा के लोग आपातकाल को लेकर नयी-नयी बातें कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने कहा- बताइए ना, जिस को वह अमृत काल कह रहे हैं, क्या वह अमृत काल है, यह तो अघोषित इमरजेंसी है. यह बात भी बीजेपी के लोगों को समझना चाहिए. जनता देख रही है, किस तरह से अघोषित आपातकाल केंद्र की मोदी सरकार ने लगा रखी है. किसी को उनके खिलाफ बोलने भी नहीं दिया जा रहा है.

Ideal Express News