Advertisement

पटना : महिला की हत्या पर RJD आक्रामक, मंगनीलाल मंडल ने कहा- “घटना में सत्ताधारी पार्टी के लोग शामिल”

Patna : नवगछिया में महिला की हत्या की घटना को लेकर राष्ट्रीय जनता दल आक्रामक है और नीतीश सरकार को घेरने में जुट गई है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनीलाल मंडल ने राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि हत्या की घटना में सत्ताधारी पार्टी के लोग शामिल हैं. घटना में बीजेपी के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि आरोपी का नाम गुड्डू सिंह संगई है. पुलिस आरोपी की मदद कर रही है. साल 2017 से राजद के पास 15 ऐसे मामले आए, जिसे दबा दिया गया.

आरजेडी पीड़ित परिवार को कानूनी मदद देगी : मंगनीलाल मंडल

मंगनीलाल मंडल ने कहा कि आरजेडी पीड़ित परिवार को कानूनी मदद देगी. उन्होंने कहा कि नवगछिया के खरीक थाना इलाके में अति पिछड़ा समाज की महिला की निर्मम तरीके से हत्या की गयी. महिला पर तेजाब डाल दिया गया. दुष्कर्म की आशंका है. मृतका के बेटे का कहना है कि मृतका की टांगें चीर दी गयी. आरजेडी ने जांच कमिटी बनाई थी. मामले में पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज नहीं की. पुलिस ने हत्या की धारा भी नहीं लगाया है. वहीं मुख्य आरोपी का नाम एफआईआर में दर्ज नहीं है. घटना की FIR भी किसी दूसरे ने लिखा है. पुलिस ने डेड बॉडी परिवार को नहीं दिया. फौरनसिक जाँच के लिए डेड बॉडी को ताबूत में रखने की बात कही गई है.

Ideal Express News