Advertisement

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज, चुनाव आयोग की 9 सदस्यीय टीम पहुंची राजधानी

Patna : आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज हो गयी है. चुनाव आयोग अब इसकी तैयारी में जुट गया है. बिहार विधानसभा 2025 की तैयारी को लेकर चुनाव आयोग की नौ सदस्यीय टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंची. चुनाव आयोग की टीम पहले राज्य चुनाव आयोग के अधिकारियों के साथ मुलाक़ात करेगी. चुनावी प्रक्रिया, सुरक्षा व्यवस्था और बूथ प्रबंधन को लेकर गहन विचार विमर्श होगा.. इस दौरान चुनाव आयोग की टीम सभी ज़िलों के डीएम और एसपी के साथ बैठक भी करेगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्टूबर में बिहार विधानसभा चुनाव का ऐलान हो सकता है और नवंबर में चुनाव हो संपन्न होगा.

Ideal Express News