Patna : आपातकाल पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सांसद अरूण भारती ने कहा कि संविधान से छेड़छाड़ को याद रखना जरूरी है ताकि भविष्य में ऐसी गलती फिर न दोहराई जा सके. 25 जून 1975 की घटना को याद करना लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में एक कदम है. अरूण भारती ने मोदी सरकार की कूटनीति पर सवाल उठाने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह गलत है, कांग्रेस की अपनी कोई राजनीतिक उपलब्धि नहीं है.
चिराग पासवान नाराज नहीं : अरूण भारती
सिक्स लेन पुल के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होने पर उन्होंने कहा कि उनके पास कई दायित्व हैं. इसमें नाराजगी की कोई बात नहीं है. समय कम होने के कारण वो शामिल नहीं हो पाए. एनडीए पूरी तरह एकजुट है. चिराग पासवान द्वारा बहुजन संकल्प समागम की घोषणा पर उन्होंने कहा कि गरीबों, दलितों और पिछड़ों की समस्याओं पर काम करना हमारा दायित्व है. इससे इन वर्गों का उत्थान होगा.
















