Advertisement

संथाल में नाटक मंडली बना कर घूम रहे हैं बाबूलाल मरांडी-रघुवर दास : इरफान अंसारी

Jamtara, Jharkhand : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी और रघुवर दास के संथाल दौरे पर तंज कसते हुए सूबे के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जामताड़ा के कुणदिठ में कहा कि दोनों पूर्व सीएम संथाल परगना में नाटक मंडली बनाकर घूम रहे हैं. दोनों घूम-घूमकर तमाशा कर रहे हैं. इरफान अंसारी ने दावा किया कि रघुवर दास संथाल में अपनी पहचान नहीं बना पाएंगे. उन्हें झारखंडी नहीं माना जा सकता. इन दोनों ने झारखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था को बर्बाद कर दिया. दोनों मुख्यमंत्री रहे लेकिन एक भी अपनी उपलब्धि बता नहीं पाएंगे.

रघुवर के राज में अल्पसंख्यकों को बनाया गया आतंकवादी : इरफान

इरफान अंसारी ने रघुवर दास पर आरोप लगाया कि उनके कार्यकाल में आदिवासियों को जेल में डाला गया. दलितों को उग्रवादी बनाया गया और अल्पसंख्यकों को आतंकवादी बनाया गया. उन्होंने रघुवर दास से इन आरोपों पर जवाब मांगा है.

Ideal Express News