Advertisement

पटना : सीएम नीतीश कुमार ने 101 सहायक वास्तुविदों को सौंपा नियुक्ति पत्र

Patna : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को बीपीएससी से चयनित 101 सहायक वास्तुविद को नियुक्ति पत्र सौंपा. मौके पर दोनों उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा भी मौजूद रहे. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग ने वास्तुविद की परीक्षा ली थी और इसका रिजल्ट भी जारी किया था. आज चयनित वास्तुविदों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र सौंपा. इस संबंध में भवन निर्माण विभाग ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने रोजगार सृजन को प्राथमिकता देते हुए युवाओं के लिए अवसरों का नया द्वार खोला है. पारदर्शी और समयबद्ध नियुक्तियां बिहार सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है. मुख्यमंत्री की रोजगार की नीतियां न केवल युवाओं को सशक्त कर रही हैं, बल्कि अन्य राज्यों के लिए भी एक मॉडल बन रही हैं. चयनित सहायक वास्तुविद राज्य के भवन निर्माण क्षेत्र में योगदान देंगे.

Ideal Express News