Advertisement

सहरसा : कारगिल युद्ध में शहीद हुए रमन झा के परिजन सम्मानित, सेना ने दिया प्रशस्ति पत्र

Saharsa, Bihar : कारगिल युद्ध में शहीद हुए सहरसा जिला के बनगांव निवासी लाल रमन झा के परिजनों को सेना की ओर से सम्मानित किया गया. चार सदस्यीय टीम ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कारगिल ब्रिगेड की इस पहल ने एक बार फिर से भारतीय सेना की देशभक्ति और शहीदों के प्रति उसका सम्मान की भावना सबके सामने प्रदर्शित हुआ. शहीद जवान रमन झा की शहादत को याद करते हुए सूबेदार अमिताभ दास ने कहा कि उनकी शहादत ने देश के लिए एक मिसाल पेश की. सहरसा स्थित शहीद रमण झा गैस एजेंसी पर एक विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया. कारगिल ब्रिगेड से आए फौजियों के एक दल ने शहीद के परिवार को विजय प्रतीक के रूप में मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. दरअसल आगामी 26 जुलाई को मनाए जाने वाले कारगिल दिवस के पूर्व कारगिल से आए चार सदस्यीय टीम ने शहीद रमन झा के परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना. साथ ही शहीद परिवार को सरकार की ओर से मिलने वाली मदद की भी जानकारी ली.

Ideal Express News