Patna : जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार के बयान के आलोक में कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की घेराबंदी शुरू कर दी है. कांग्रेस नेता ने कहा- “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिना बताए जदयू और गठबंधन के नेता आयोग बनाकर अपने लोगों को सेट करने में लगे हैं. बिहार के लिए ये दुर्भाग्य की बात है. यह एक गंभीर मसला है. मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर फैसला लेना संविधान की आत्मा पर चोट है. लोकतंत्र की जड़ पर प्रहार है और जनता के साथ धोखा है.”
नीरज कुमार उनलोगों का नाम बताएं : प्रेमचंद्र मिश्रा
प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा- “जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार गंभीर आदमी हैं. पार्टी के प्रति उनका समर्पण किसी से छुपा नहीं है, नीरज कुमार कह रहे हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अंधेरे में रखकर काम हो रहा है. नीरज कुमार जी को यह भी बताना चाहिए कि वे कौन-कौन लोग हैं जो मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर फैसला ले रहे हैं, या करवा रहे हैं. उन्हें ये भी बताना चाहिए कि कौन-कौन बड़े फैसले हैं जो मुख्यमंत्री को अंधेरे में रखकर लिए गए.”
















