Patna : बिहार की राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ऐलान किया कि बिहार में एक न्यूक्लियर पावर प्लांट लगाया जायेगा. इस संबंध में केंद्र सरकार ने सहमति दे दी है. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश को और बिजली की जरूरत है. बिजली की जरूरत को पूरा करने के लिए हम सभी राज्यों में एक-एक न्यूक्लियर पावर प्लांट की स्थापना करना चाहते हैं. बिहार सरकार पावर प्लांट लगाएगी जिसमें केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी. देश में अभी 6 स्मॉल मॉड्यूलर रिएक्टर लगाने की योजना है. मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि बिहार में अधिक से अधिक ऊर्जा का उत्पादन हो यह केंद्र सरकार का उद्देश्य है. पावर प्लांट लगने से न केवल बिजली उत्पादन बढ़ेगा बल्कि रोजगार के नये अवसर भी पैदा होगा.
पटना में पूर्वी क्षेत्र के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक
बता दें कि केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर पटना में आयोजित पूर्वी क्षेत्र के ऊर्जा मंत्रियों की बैठक में शामिल हुए. बैठक में बिहार, झारखंड, ओड़िशा, पश्चिम बंगा और केंद्रशासित अंडमान एवं निकोबार के ऊर्जा मंत्रियों ने हिस्सा लिया.
















