चंदनकियारी, झारखंड : वादाखिलाफी और भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने पूरे झारखंड में अंचल कार्यालयों का घेराव किया. चंदनकियारी में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रह चुके बीजेपी नेता अमर कुमार बाउरी ने हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला. चंदनकियारी में बीजेपी की आक्रोश रैली के दौरान अमर बाउरी ने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार मंईंया सम्मान योजना समेत कई वादे किए थे लेकिन मौजूदा सरकार 6 महीने के दूसरे कार्यकाल के दौरान कोई भी जनहित का काम नहीं किया है. कहा कि मंईंया सम्मान योजना के नाम पर चंदनकियारी की 60,000 से अधिक महिलाओं का पंजीकरण कराकर वोट लिया गया, लेकिन आज तक उन्हें लाभ नहीं मिला. साथ ही वृद्धा पेंशन और अबुआ आवास योजना में भी ठगी की गयी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि ब्लॉक और अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार नहीं रुका, तो जनता खुद ब्लॉक के अंदर बैठकर शासन चलाएगी.

















