Khagaria, Bihar : बिहार के खगड़िया में 50 हजार मीट्रिक टन की क्षमता वाले अत्याधुनिक साइलो गोदाम का केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने उद्घाटन किया. मौके पर प्रह्लाद जोशी ने कहा कि इस तरह के अत्याधुनिक साइलो गोदाम का निर्माण पीएम मोदी की अवधारणों के अनुरूप है. करीब 26 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालना प्रधानमंत्री के कल्याणकारी नीतियों का परिणाम है. 3,80,000 करोड़ रुपये सीधे प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों को मिला. मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खगड़िया में बना साइलो गोदाम की कुल क्षमता 50,000 मीट्रिक टन है. इस तरह के साइलो गोदाम के निर्माण से कम जगह में अनाज भंडारण बेहतरीन तरीके से संभव हो पता है. इसके अतिरिक्त अनाज की सुरक्षा भी अत्याधुनिक यंत्रों के उपयोग से कई गुना बढ़ जाती है. उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध गोदाम के निर्माण के लिए बधाई दी. उन्होंने बताया कि इस सुविधा में भंडारण के दौरान अनाज खराब नहीं होगा और इससे स्टोरेज लॉस में कमी आएगी.
पीएम मोदी के नेतृत्व में तेजी से देश कर रहा विकास : प्रह्लाद जोशी
केंद्रीय मंत्री ने केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का जिक्र करते हुए कहा कि इसके तहत लगभग 80 करोड़ देशवाशियों को मुफ़्त अनाज दिए जा रहे हैं. यह संख्या कई यूरोपीय देशों के सामूहिक जनसंख्या से भी ज्यादा है. केन्द्रीय मंत्री ने पीएम सूर्य घर योजना, पीएम कुसुम योजना संबंधी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ऐसी नीतियों की वजह से भारत आज सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था बन गया है. कल्याणकारी नीतियों की कड़ी मे उन्होंने न्यूनतम समर्थन मूल्य का उल्लेख करते हुए कहा कि आज 48 घंटे के अंदर किसान के खाते मे पैसा पहुँच रहा है. 3,80,000 करोड़ रुपये सीधे प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के लाभार्थियों के खाते मे पारदर्शी तरीके से पहुँचा दिए गए हैं. बिहार राज्य के अंदर केंद्र सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोसी महासेतु जैसी 20 वर्ष से अटकी हुई परियोजना प्रधानमंत्री के सफल मार्गदर्शन मे आज समय से पूरे किए जा रहे हैं. साथ ही साथ मखाना बोर्ड का गठन प्रधानमंत्री के बिहार के प्रति विशेष प्रेम को दर्शाता है. इस मौके पर बिहार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह भी उपस्थित रहीं. इसके अतिरिक्त, गणमान्य व्यक्ति, स्थानीय जनप्रतिनिधि, और प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे.
















