Nalanda : निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. रिश्वत लेते हुए शिक्षा विभाग के डीपीओ और एक शिक्षक को धर दबोचो. दोनों पर आरोप है कि हिलसा के महंत विद्यानंदन इंटर कॉलेज में कमेटी गठन के एवज में 20 हजार रूपये घूस ले रहे थे. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (डीपीओ) अनिल कुमार और शिक्षक संजय कुमार को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार कर पटना ले गयी. पीड़ित व्यक्ति ने इस मामले की शिकायत निगरानी विभाग से की थी. शिकायत के सत्यापन के बाद निगरानी टीम ने जाल बिछाया और जैसे ही आरोपी रिश्वत की रकम ले रहे थे, उन्हें मौके पर ही धर दबोचा. निगरानी विभाग की कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया. गाड़ी की सीट के नीचे से रुपए मिलने के बाद भी आरोपी खुद को निर्दोष बताते रहे. निगरानी की टीम के साथ उनकी जमकर हुई. हालांकि आरोपी के वाहन में रुपए मिलने के बाद निगरानी की टीम ने जबरन उन्हें अपने साथ पटना ले गई.
















