Patna : जीआरपी और आरपीएफ ने पटना रेलवे स्टेशन और ट्रेनों से 5 चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस यात्रियों की सुरक्षा के लिए ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान चला रही है. इसी के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चोर गिरोह के पास से 6 मोबाइल, एक सोने का लॉकेट और दो लाख रूपये मूल्य के सामान बरामद किया गया है. रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि 11 लाख रूपये के 22 कछुआ को भी पकड़ा गया है. पंजाब मेल से इसे बरामद किया गया. ये कछुआ डॉल्फिन प्रजाति के हैं. रेल एसपी ने बताया कि संघमित्रा एक्सप्रेस से 185 लीटर शराब भी जब्त की गयी है.
