मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में गंडक नदी में युवक का शव तैरता हुआ मिला. घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी. मुसहरी प्रखंड के बुधनगरा गांव के पास गंडक नदी में युवक के शव को ग्रामीणों ने देखा तो इसकी सूचना चौकीदार को दी. इसके बाद मुसहरी थाना के पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और नदी से युवक के शव को बाहर निकाला. शव पर चोट के कई निशान हैं. आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर युवक को नदी में फेंक दिया गया. अभी तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
