Advertisement

भाजपा का हल्लाबोल : बाबा साहब का अपमान करने का आरोप, भाजपा ने धरना देकर लालू यादव को घेरा

भागलपुर/सहरसा : भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष को सियासी घेराबंदी शुरू कर दी है. डॉ. भीमराव अंबेडकर को अपमान करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर प्रदर्शन किया. भागलपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्टेशन चौक पर धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने लालू यादव से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की मांग की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी का कहना है कि बाबा साहेब की तस्वीर को लालू यादव के पांव के पास रखा जाना संविधान निर्माता का अपमान है. भाजपा के जिलाध्यक्ष संतोष शाह ने कहा कि लालू यादव को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

सहरसा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं का धरना

इधर सहरसा के अंबेडकर चौक पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. प्रदर्शनकारियों ने लालू यादव पर बाबा साहब का अपमान करने का आरोप लगाते हुए माफी की मांग की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाया कि राजद नेताओं की दोहरी मानसिकता है, जो दलितों के प्रति झूठी सहानुभूति दिखाते हैं लेकिन उनके मसीहा का अपमान करते हैं.

Ideal Express News