Advertisement

सिवान : इजराइल में फंसा सेराज अली, 17 जून के बाद संपर्क टूटा, परिजन ने केंद्र सरकार से लगाई गुहार

सिवान : इजराइल-ईरान युद्ध में बिहार के सिवान का रहने वाला सेराज अली फंस गया है. सेराज अली से परिजनों को 17 जून को अंतिम बार बात हुई थी. इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हो पाया. सिवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामापाली गांव निवासी हजरत अली का पुत्र सेराज अली, पेट्रोलियम कंपनी में इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं. 9 जून को वे सऊदी अरब से इजरायल पहुंचे थे. लेकिन इसी दौरान इजरायल और ईरान के बीच युद्ध युद्ध छिड़ गया. सेराज अली के इजराइल पहुंचने के कुछ ही दिनों बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए. सेराज अली ने अपने पिता हजरत अली से आखिरी बार 17 जून को फोन पर बात की थी. बेटे से संपर्क टूटने के बाद पूरा परिवार चिंता और गम के साए में जी रहा है.

विदेश विभाग सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे : हजरत अली

सेराज अली के पिता हजरत अली ने में बताया कि “मेरा बेटा बेहतर भविष्य के लिए विदेश गया था, लेकिन अब उसकी सलामती की कोई खबर नहीं है. दिन-रात बस उसके फोन का इंतजार रहता है.” परिवार ने भारत सरकार से गुहार लगाई है कि विदेश मंत्रालय इस मामले में हस्तक्षेप करे और उनके बेटे की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करे.

Ideal Express News