Advertisement

पटना : लालू यादव ने दाखिल किया नामांकन, 13वीं बार चुने जायेंगे राजद अध्यक्ष

Patna : लालू यादव ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल कर दिया. राजद के निर्वाचन पदाधिकारी रामचंद्र पूर्वे ने उनका नामांकन पत्र प्राप्त किया. नामांकन पत्र जांच करने के बाद पूर्वे ने कई जगहों पर लालू यादव से हस्ताक्षर भी करवाये. बता दें कि लालू प्रसाद यादव तेरहवीं बार राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर चुने जाएंगे. इसकी घोषणा 4 जुलाई को राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय कार्यसमिति में की जायेगी. नामांकन के मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, राजद सांसद मीसा भारती, मनोज झा, संजय यादव, राजद के राष्ट्रीय महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी सहित राजद के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

लालू यादव की विचारधारा पर लोग लगाएंगे मुहर : तेजस्वी

मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को संभालने में कारगर हैं और पूरी तरह फिट हैं. अपनी देखरेख में पार्टी को चला रहे हैं, राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ लालू यादव ने नामांकन दाखिल किया है. उनके नेतृत्व में हम लोग काम करेंगे. लालू यादव ने जिस तरह से गरीब एवं समाज के उपेक्षित लोगों को आगे बढ़ाया, उसी प्रेरणा से आगे बढ़ते रहेंगे. राष्ट्रीय जनता दल उनके विचार और आदर्श पर आगे बढ़ा रहा है. तेजस्वी यादव ने उम्मीद जताई कि अगले बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव की विचारधारा पर लोग मुहर लगाएंगे.

Ideal Express News