Patna : बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा है. कहा- “लालू यादव बिहार के गब्बर सिंह हैं. जब तक वो जिंदा हैं, लोगों को डर लगता रहेगा.” अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘दीवार’ का उल्लेख करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि फिल्म में अमिताभ बच्चन के हाथ पर ‘मेरा बाप चोर है’ लिखा है. उसी तरह तेजस्वी यादव को भी ये कलंक लगेगा ही. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहते फिरते हैं कि बिहार को बनाने के लिए एक अवसर दें, लेकिन जिस घर में ही अपराधी हो, भ्रष्टाचारी हो और जिस परिवार ने बिहार को लूटा है, वो भला कैसे बिहार का भला कर सकता है. तेजस्वी यादव केवल बोल सकते हैं, उससे ज्यादा कुछ नहीं कर सकते. बिहार की जनता सब जानती है कि किसे अवसर देना है किसे नहीं.
विकास का सम्राट चौधरी ने किया दावा
बिहार में विकास के मुद्दे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में काफी विकास हुई है. पटना एयरपोर्ट, गंगा पथ, पटना-बक्सर मार्ग, पटना-मुजफ्फरपुर सड़क को विपक्ष को देखना चाहिए. विपक्ष को ये विकास नहीं दिखता तो हम क्या करें. वैसे जनता ये बखूबी जानती है कि विकास कहां-कहां हुआ है. विपक्ष सिर्फ उजूल-फिजूल बयानबाजी करता रहता है.
















