Advertisement

पीएम मोदी का अपमान देश का अपमान, नहीं करेंगे बर्दाश्त : अश्विनी चौबे

Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पॉकेटमार बताने वाले बयान पर अश्विनी चौबे भड़क गये. कहा- “यह शब्द सिर्फ आसामाजिक व्यक्ति ही बोल सकता है. पीएम मोदी का अपमान देश का अपमान है. इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे.” दामाद आयोग के तेजस्वी यादव तंज पर बीजेपी नेता ने कहा कि लालू परिवार में ही दामाद आयोग बना हुआ है. परिवार ने बेटी-दामाद सबको पाला है. पहले अपने परिवार में देखें नेशनल दामाद. नीतीश सरकार के पेंशन बढ़ोतरी के फैसले पर अश्विनी चौबे ने कहा- ये फैसला नीतीश सरकार ने लिया है, तेजस्वी यादव सिर्फ श्रेय ले रहे हैं.” तेज्सवी यादव ने दावा किया था कि हमारे प्रेशर में पेंशन बढ़ी है. अश्विनी चौबे ने कहा कि जिसने कभी सरकार चलाई नहीं, वो दूसरों को सलाह दे रहा है. लालू यादव और उनके परिवार ने बिहार को केवल जंगलराज दिया, अब नैतिकता की बात करते हैं.

Ideal Express News