Advertisement

नीतीश कुमार को चुनाव के बाद मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी बीजेपी : पप्पू यादव

Patna : सांसद पप्पू यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. दावा किया- “नीतीश कुमार को विधानसभा चुनाव बाद बीजेपी बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. मैं पहले भी कह चुका हूं और आज फिर कह रहा हूं कि नीतीश कुमार अगला मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे.” पीएम नरेन्द्र मोदी पर हमला करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री सौदागर हैं, सौदा कर चले जाते हैं. चुनाव के समय ही बिहार आते हैं. “गुजरात में बिहारी को मारिए,अन्य राज्यों में मारिए, बिहारियों की पीएम सुध नहीं लेते”

सीएम फेस का चेहरा विधायक तय करेंगे : पप्पू यादव

महागठबंधन में सीएम फेस पर पप्पू यादव ने कहा- “मुख्यमंत्री का फैसला विधायक दल करेगा, कांग्रेस नेतृत्व और विधायक तय करेंगे सीएम का चेहरा” वहीं बिहार में बढ़ते अपराध पर सांसद ने कहा कि आज दो-दो मुखिया की हत्या कर दी गयी. लोग चेहरा देखकर हत्या कर रहे हैं. अब जात-पात से बाहर निकलने की जरूरत है. “क्या यह सीधा हमला तेजस्वी यादव पर?” पप्पू यादव ने कहा- “एक पार्टी लालू यादव को गाली दे रही है–अपनी विरासत संभालिए”

Ideal Express News