Advertisement

रांची : धूमधाम से झारखंड में मनाया गया योग दिवस, इरफान अंसारी ने कहा- ‘स्वस्थ झारखंड बनाने का सपना’

रांची : राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गये. झारखंड का राजकीय कार्यक्रम रांची के ओल्ड जेल परिसर स्थित बिरसा फन पार्क में आयोजित किया गया. 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के राजकीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी, भाजपा विधायक सीपी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह समेत कई गणमान्य लोगों ने योग प्रशिक्षक डॉ. अर्चना के मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया. मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योग कार्यक्रम का भी लोगों ने सीधा प्रसारण देखा.

इरफान अंसारी ने सीपी सिंह पर ली चुटकी

“एक पृथ्वी, एक स्वस्थ और एक योग” की थीम पर योग दिवस मनाया गया. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा- “ सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही महागठबंधन की सरकार का सपना स्वस्थ झारखंड बनाने की है. इस सपने को पूरा करने में योग सहायक बनेगा.” भाजपा विधायक सीपी सिंह पर चुटकी लेते हुए इरफान अंसारी ने कहा- “पूर्व मंत्री सीपी सिंह को हर दिन योग करें. इससे न केवल मानसिक तनाव से आप मुक्ति पाएंगे बल्कि आपके दिलो-दिमाग में अच्छी बातें आएंगी.” वहीं सीपी सिंह ने कहा कि पूरे देश को योग से परिचय कराने का काम बाबा रामदेव ने किया. जब टेलीविजन पर योग के कार्यक्रम आने लगा तो मैं देखता था कि लोग ट्रेन के अंदर भी प्राणायाम करने लग जाते थे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनें तो उन्होंने पूरे विश्व पटल पर योग को लाने का काम किया.

राज्यपाल संतोष गंगवार ने दी बधाई

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रांची के अंबिकापुर में आयोजित एक योग सत्र में भाग लिया जबकि केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देवघर में योगाभ्यास किया. राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने इस अवसर पर बधाई दी और सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘योग जीवन को संतुलित और समग्र रूप से स्वस्थ रखने का एक शक्तिशाली तरीका है. यह शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है, विचारों में स्पष्टता लाता है और जीवन को स्थिरता प्रदान करता है. आइए हम सभी संकल्प लें कि हम योग को अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करेंगे.’

Ideal Express News