पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच बिहार में पोस्टर वार जारी है. राजधानी पटना के सड़कों पर कई तरह के सियासी पोस्टर देखने को मिल रहे हैं. सड़क पर एक और पोस्टर देखने को मिला जिसमें तेजस्वी यादव को भैंस पर बैठा हुआ दिखाया गया है, पीछे लालू यादव बैठे हैं. पोस्टर पर लिखा है- “मेरा बाप चारा चोर है, हमें वोट दें.” इसके जवाब में राष्ट्रीय जनता दल ने भी एक पोस्टर जारी किया है और एनडीए गठबंधन को दामाद आयोग बताने की कोशिश की गयी है. चुनाव से पहले तरह-तरह के पोस्टर और स्लोगन देखने को मिल रहे हैं. सत्ता पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर पोस्टर और स्लोगन के जरिए सियासी तंज कस रहे हैं.
“एनडीए सरकार ‘दामाद सेवा’ में सदैव तत्पर”
वहीं आरजेडी भी एनडीए पर तंज कसने में पीछे नहीं है. एक पोस्टर लगाया गया है- ‘पुण्य किये, सेवा किये, तीरथ किये हजार, ‘दामाद सेवा’ न किया तो ये सब है बेकार. एनडीए सरकार ‘दामाद सेवा’ में सदैव तत्पर.’ इसमें केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री अशोक चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और तीनों नेताओं के दामाद की तस्वीर लगाई गई है. इस पोस्टर में भी किसी राजनीतिक दल का नाम नहीं है, लेकिन निवेदक की जगह लिखा है-‘नेशनल दामाद आयोग-एनडीए.’

‘बिहार फर्स्ट की जगह जीजा जी फर्स्ट’
वहीं एक अन्य पोस्टर में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की तस्वीर है, जिसमें चिराग पासवान अपने सीने को चीर को पीएम मोदी की तस्वीर को दिखा रहे हैं. पोस्टर में यह भी लिखा है- ‘इनके लिए बिहार फर्स्ट की जगह जीजा जी फर्स्ट हैं.’
सम्राट चौधरी का तेजस्वी पर निशाना
वहीं बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. कहा-“लालू प्रसाद का परिवार हताश हो गया है. तेजस्वी जिस तरह के बयान दे रहे हैं, उससे लगता है कि उनका हाल भी वैसा ही होगा जैसा अमिताभ बच्चन का एक फिल्म में हुआ था. उन्हें अपने हाथ पर लिखना पड़ा था, -‘मेरे पिताजी चोर हैं.’ जिनके घर में अपराधी रहते हैं, उन्हें सब अपराधी ही दिखते हैं. जैसी सोच होती है, वैसी ही बात होती है.”
















