Advertisement

पटना : पीएम मोदी पर तेजस्वी के विवादित बोल को लेकर सियासी घमासान, एनडीए नेताओं ने किया पलटवार

पटना : पीएम मोदी ने 20 जून 2025 को बिहार का दौरा किया था. इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा था. इस दौरान तेजस्वी ने कहा कि हमें पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. इस विवादित बोल के बाद तेजस्वी यादव एनडीए नेताओं के निशाने पर आ गये. बीजेपी, जेडीयू समेत एनडीए के घटक दलों ने नेता प्रतिपक्ष पर जोरदार हमला बोला और कहा कि ऐसा आचरण तेजस्वी ने अपने परिवार से सीखा है.

मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं तेजस्वी : सम्राट चौधरी

तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जैसे महामानव के प्रति इस तरह का विचार और इस तरह के शब्दों का प्रयोग वही लोग कर सकते हैं जो मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं. कहा कि लालू जी सुप्रीम कोर्ट ने पंजीकृत अपराधी घोषित किया हैं और चारा चोरी तो उन्होंने ही किया है.

राजद क्ल्चर को फॉलो कर रहे तेजस्वी : विजय सिन्हा

वहीं बिहार के दूसरे उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा और कहा कि नेता प्रतिपक्ष अपने पिता के विचारों से मुक्त नहीं होना चाहते. राजद कल्चर और जंगलराज की यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले ऐसे विचारों से मुक्त नहीं हो सकते हैं. उनको योग की जरूरत है. योग ही विकार् से मुक्त कर सकता है.

जाहिल की तरह तेजस्वी ने की बात : दिलीप जायसवाल

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल भी तेजस्वी यादव पर निशाना साधने में पीछे नहीं रहे. कहा कि देश-दुनिया और बिहार की जनता ने कल एक जाहिल नेता की बातों को सुना. अभी तक हम लोग सोचते थे कि वह पढ़ा-लिखा नहीं है. लेकिन जिस तरह से जाहिल की तरह तेजस्वी यादव ने कल बात किया, यह साबित करता है कि इन लोगों का संस्कार और संस्कृति क्या है. उन्होंने कहा कि गाली हम भी जानते हैं, लेकिन हम अपने संस्कारों के तहत उस भाषा का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. पूरा बिहार और देश तेजस्वी यादव के उस बयान का मजाक बना रहा है. राजनीति में इतना घटिया किस्म का इंसान राजनीति नहीं कर सकता है.

Ideal Express News