पटना : आज यानी 21 जून 2025 को पटना स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में योग दिवस का भव्य आयोजन किया गया. इसमें बिहार सरकार के कई मंत्रियों समेत बड़ी संख्या में आमलोग जुटे. बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा योग कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कहा कि निश्चित तौर पर योग करने से मन शुद्ध होता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरीके से इसे बढ़ावा दिया है वह अपने आप में अभूतपूर्व है. योग से मानव आज गौरवांवित हुआ है. वहीं योग दिवस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस है और निश्चित तौर पर योग हम लोगों की जिंदगी के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. इससे लोग स्वस्थ रहते हैं. इस अवसर पर कई जगहों कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

योग को दिनचर्चा में शामिल करने की अपील
वहीं बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि हम सभी लोगों को योग करना चाहिए. योग जीवन को बनाये रखने का माद्दा पैदा करता है. इससे लोग स्वस्थ्य रहते हैं. वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि आज योग जिंदगी के लिए महत्वपूर्ण बन गया है. सभी लोगों को योग को दिनचर्चा में शामिल करना चाहिए. आज लोगों की जिंदगी को बदलने का काम योग ने किया है.
















