पटना : प्रधानंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी बिहार आए और जुमलों की बारिश कर के चले गए. उनके भाषण में कोई नई बात नहीं थी. घिसी-पीटी बातें पीएम करते रहे. तेजस्वी ने कहा कि पीएम मोदी को कुछ नहीं आता है, टेलीप्रॉम्टर पढ़कर भाषण दे रहे थे. प्रधानमंत्री से हम पूछना चाहते हैं कि सीवान के लिए आपने क्या किया. नेता प्रतिपक्ष ने तीखा हमला करते हुए कहा- “बिहार के लोग कह रहे हैं कि बिहार में जुमले का साया है देखो फिर वहीं आया है. मोदी जी के भाषण से ना किसी का पेट भरता है, ना ही किसी को रोजगार मिलता है.”
पीएम मोदी जब बिहार आते हैं तो 100 करोड़ का खर्च : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी जब भी बिहार आते हैं तो 100 करोड़ का खर्च होता है. यह बिहार के लोगों का पैसा है. पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पिछले कुछ दिनों में पांच बार हेलीकॉप्टर से सीवान गए. भाजपा विश्व की सबसे अमीर पार्टी है. अपनी चुनावी रैली का खर्चा देश के सबसे गरीब राज्य बिहार से करवा रही है. इससे पीड़ा होती है.
बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर तेजस्वी का हमला
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री को मालूम नहीं चला कि नेता विरोधी दल के आवास के पास गोली चली है. अगर हम सुरक्षित नहीं हैं तो बिहार के आम लोग कैसे सुरक्षित रहेंगे. ऐसा कोई दिन नहीं बीतता है जब बिहार में दो सौ राउंड गोलियां नहीं चलती हो.
बिहार को बाहर के लोगों की कृपा नहीं चाहिए : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोग मेहनती हैं. बिहार को बाहर के लोगों की कृपा नहीं चाहिए. बिहार ऐसा राज्य है जो पूरे देश को चलाता है. उन्होंने कहा कि हम लोगों को पॉकेटमार प्रधानमंत्री और अचेत मुख्यमंत्री नहीं चाहिए.
बाबा साहब के अपमान पर तेजस्वी की सफाई
बाबा साहब के अपमान के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने सफाई दी और कहा कि हाईकोर्ट के बाहर चले जाइएगा तो देखिएगा लालू यादव ने बाबा साहब को कहां स्थापित किया है. यह सब बस फालतू की बात करते हैं. कर्पूरी ठाकुर को गाली देने वाले लोग हैं. बाबा साहब का अपमान गृह मंत्री अमित शाह ने किया था, तब प्रधानमंत्री कहां थे.
पीएम मोदी-नीतीश मास लीडर नहीं लालू मास लीडर : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी और नीतीश मास लीडर नहीं हैं. लालू जी किसी भी चौक पर खड़े हो जाएंगे तो लाखों की भीड़ बिना बुलाए लग जाएगी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमलोगों के पास विजन है. विकास का रोड मैप है कि बिहार को कैसे आगे ले जाएंगे. तेजस्वी यादव ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. घटना होती है तो पीड़ितों से वे मिलने नहीं जाते हैं. शहीदों के परिवार से मिलते नहीं लेकिन मोदी जी के मंच पर तुरंत पहुंच जाते हैं.
















