PM Modi attacks on Lalu Yadav: बिहार दौरे पर सीवान पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव पर अटैक करने से नहीं चूके. राजद सुप्रीमो के जन्मदिन पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान के मुद्दे को पीएम मोदी ने उठाया. जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- “राजद वालों ने बाबा साहब का अपमान किया है और माफी भी नहीं मांग रहे हैं. राजद और कांग्रेस वाले खुद को बाबा साहब से बड़ा दिखाना चाहते हैं, इसलिए उनकी तस्वीर को पैरों के सामने रखते हैं.” प्रधानमंत्री ने आगे कहा- “लेकिन नरेन्द्र मोदी बाबा साहब को दिल में रखता है. बिहारवासी बाबा साहब के इस अपमान को नहीं भूलेगा.”
‘हम कहते हैं सबका विकास, वे कहते हैं परिवार का विकास’
प्रधानमंत्री ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा- “हमलोग कहते हैं सबका साथ और सबका विकास लेकिन लालटेन और पंजे वाले कहते हैं परिवार का साथ और परिवार का विकास. इनकी राजनीति कुल जमापूंजी यही है कि अपने-अपने परिवारों के हित के लिए वे करोड़ों परिवारों का अहित करने से नहीं चूंकते हैं. बाबा साहब अंबेडकर भी इस प्रकार की राजनीति के खिलाफ थे. इसलिए यह लोग कदम-कदम पर बाबा साहब का अपमान करते हैं. राजद वालों ने बाबा साहेब की तस्वीर के साथ क्या किया? यह सबने देखा है.”
बिहार के लोग बाबा साहब का अपमान नहीं भूलेंगे : मोदी
लालू यादव और राजद को निशाने पर लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा- ये लोग खुद को बाबा साहब से बड़ा दिखाना चाहते हैं. बिहार में पोस्टर लगे हैं कि माफी मांगों. लेकिन ये लोग माफी नहीं मांग रहे. क्योंकि इनमें मन में दलित और पिछड़ों के लिए कोई सम्मान नहीं है. राजद और कांग्रेस वाले वाबा साहब की तस्वीर को अपने पैरों में रखते हैं. लेकिन मोदी बाबा साहब को अपने दिल में रखता है. बिहार के लोग बाबा साहब का अपमान नहीं भूलेंगे और इस अपमान का बदला लेंगे.
















