Advertisement

मुजफ्फरपुर : उत्पाद विभाग की कस्टडी में अभियुक्त की मौत, डीएम सख्त, सत्र न्यायाधीश से मामले की जांच का अनुरोध

मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की कस्टडी में अभियुक्त की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सख्त कदम उठाया है. मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देश का सख्ती से पालन करने और शव को पोस्टमार्टम कराने का निर्देश दिया. डीएम ने दंडाधिकारी की निगरानी में मेडिकल बोर्ड को पोस्टमार्टम करने को कहा. इसकी वीडियोग्राफी करने का भी निर्देश दिया. डीएम सुब्रत कुमार सेन ने मौत मामले की जांच कराने का अनुरोध जिला एवं सत्र न्यायाधीश से किया है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि अभियुक्त 38 साल के बालेंद्र कुमार राय को उत्पाद विभाग अपनी कस्टडी में कोर्ट ले जा रहा था. कोर्ट परिसर में इसी दौरान अभियुक्त की तबीयत बिगड़ गयी. उसे तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. अभियुक्त बालेंद्र कुमार राय, पिता -बिजली राय, भवानीडीह गांव थाना मोतीपुर का रहने वाला था. गौरतलब है कि 19 जून को उत्पाद विभाग ने कुल 12 लोगों को कोर्ट में पेशी के लिए ले गया था. आठ लोगों को शराब बेचने के आरोप में जेल भेजा जाना था, जिसमें बालेंद्र कुमार का भी नाम शामिल था. बाद में सात लोगों को जेल भेज दिया गया. इसकी सूचना जब अभियुक्त के परिजनों को मिली तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया. पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन शांत हुए और रात 11 बजे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों ने आरोप लगाया कि अभियुक्त को काफी पिटाई की गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

Ideal Express News