पटना/मुजफ्फरपुर : राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी दी गयी है. दो मोबाइल नंबरों से सात बार फोन कर जान से मारने की धमकी दी गयी. एक नंबर से एसएमएस भी किया गया. इसमें कहा गया है कि एक पार्टी विशेष के खिलाफ बोलने पर अंजाम बुरा होगा. 10 दिनों के भीतर खत्म कर देंगे. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इस संबंध में पटना एसएसपी से संज्ञान लेने को कहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की.
कब-कब आया धमकी भरा कॉल
19 जून को 8:12 से 9:20 के बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर +91 630 512 9156 और +919229567466 से धमकी भरे कॉल आए. +91756 9196793 से 8:57 पर एसएमएस आया. उपेंद्र कुशवाहा ने पटना एसएसपी से मामले में संज्ञान लेने को कहा है.
















