Advertisement

पीएम मोदी की प्राथमिकता में बिहार, ‘विकसित बिहार’ बनाना लक्ष्य : चिराग

पटना : शुक्रवार, 20 जून 2025 को पीएम मोदी बिहार आएंगे. प्रधानमंत्री के बिहार आगमन पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “हम सब बिहारी को खुशी इस बात की है कि प्रधानमंत्री जी के प्राथमिकता में बिहार दिखता है. यह दर्शाता है कि विकसित बिहार बनाने के लक्ष्य को लेकर प्रधानमंत्री कितने ज्यादा गंभीर हैं. जब-जब प्रधानमंत्री बिहार आए हैं, तब-तब बिहार को हजारों करोड़ की सौगात देकर गए हैं. वर्ल्ड क्लास एयरपोर्ट पटना को मिला. आज यह भी सपना पूरा हुआ है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से है. लोकसभा में जो-जो प्रधानमंत्री ने वादा किया था, उन वादों को पूरा करने की सोच के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी बिहार आ रहे हैं.”

मेरी प्राथमिकता ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ : चिराग पासवान

तेजस्वी यादव के जमाई आयोग के तंज पर चिराग पासवान ने कहा, “मेरी प्राथमिकता अलग है. कई लोग चाहते नहीं है कि बिहार में विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा जाए. इसीलिए मुद्दे का डायवर्ट कर अलग तरह का नैरेटिव बनाया जा रहा है. तेजस्वी यादव को विकास के मुद्दे पर बात करना चाहिए. कल प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं. पूछिए ना प्रधानमंत्री जी से कि आपने यह वादा किया था, यह वादा पूरा हुआ कि नहीं. सवाल कीजिए. चिराग पासवान ने कहा कि हम ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की बात करते हैं. बिहार के विकास की बात होनी चाहिए.

बाबा साहब का अपमान दुखदायी : चिराग

बाबा साहब के अपमान के आरोप चिराग पासवान ने कहा, मैं उनके स्वास्थ्य को भी समझता हूं. लेकिन ये दृश्य दुखी करता है. उनका अनादर करना दुखदायी है. देशवासी और दलित समाज को इससे ठेस पहुंची है. जनता इस संबंध में फैसला करेगी. वही बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने पर जब सवाल पूछा गया कि चिराग किस विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने ने कहा कि अध्यक्ष जी मौजूद हैं. संसदीय दल के अध्यक्ष मौजूद हैं. इन तमाम प्रश्नों का जवाब यही लोग देंगे.

Ideal Express News