Advertisement

20 जून को पीएम मोदी का बिहार दौरा : NDA नेताओं ने कहा- प्रधानमंत्री के दौरे से खुशी की लहर, फिर देंगे तोहफा

पटना : पीएम मोदी शुक्रवार यानी 19 जून 2025 को बिहार का दौरा करेंगे. इसे लेकर एनडीए नेताओं में उत्साह है. पीएम के दौरे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि उनके दौरे को लेकर बिहार में खुशी की लहर है. पिछली बार पटना एयरपोर्ट का तोहफा देकर गए थे. 87000 करोड़ की सौगात दी. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की सरकार है. डबल इंजन का काम दिख रहा है. मोदी है तो विकास मुमकिन है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में मोदी जी के आशीर्वाद से बिहार तरक्की कर रहा है.

आरजेडी पर शाहनवाज हुसैन का हमला

शाहनवाज हुसैन ने जमाई आयोग के तंज को लेकर तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. कहा कि लालू यादव-राबड़ी देवी मुख्यमंत्री रहे, तेजस्वी मंत्री रहे, मीसा भारती-तेजप्रताप यादव सांसद-विधायक हैं. ये लोग परिवारवादी लोग हैं. लालू यादव मुस्लिम का केवल वोट लेते हैं लेकिन उसे ना नेतृत्व देते हैं ना ही भागीदारी. सरकार में 8 यादव मंत्री बने जबकि मुस्लिम के केवल 4. जबकि 14 फीसदी वोट है यादव का और 18 फीसदी वोट है मुस्लिम का. यह कैसा माय समीकरण है?

बाबा साहब का अपमान न करें लालू यादव : शाहनवाज

वहीं डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोप पर सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि लालू यादव जन्मदिन मनाएं लेकिन बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का अपमान न करें. उन्होंने अपने चरणों के पास बाबा भीमराव अंबेडकर की फोटो रखवाई है जो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

पीएम मोदी जब-जब बिहार आते हैं, सौगात देते हैं : उपेंद्र कुशवाहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर एनडीए के नेता उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जब-जब बिहार आते हैं, सौगात देते हैं. उद्घाटन और शिलान्यास करते हैं. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर दामाद आयोग के बयान को लेकर निशाना साधा. कहा कि जो खुद ही परिवारवाद में डूबा हुआ हो उसे दूसरे पर आरोप लगाना शोभा नहीं देता है. वहीं बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोप पर उन्होंने कहा कि यदि बाबा साहब की तस्वीर को किसी ने लालू यादव के पैर के पास रख भी दिया तो गलती स्वीकार करने में क्या हर्ज है. गलती स्वीकार कर लेना चाहिए.

Ideal Express News