Advertisement

छपरा : सारण में बने रेल इंजन गिनी देश में मचाएगा धमाल, 20 जून को पीएम करेंगे रवाना

छपरा : सारण में बने डीजल रेल इंजन दक्षिण अफ्रीका के गिनी देश में भेजा जा रहा है. वहां ये रेल इंजन बोगियों को दौड़ाएगा. 20 जून 2025 यानी शुक्रवार को पीएम मोदी रेल इंजन की पहली खेप को रवाना करेंगे. 140 लोकोमोटिव रेल इंजन की डील की गई है. यह करीब 3 हजार करोड़ में फाइनल हुई है. सारण जिले के मढौरा में रेल इंजन का निर्माण हुआ है.पहली बार भारत के किसी राज्य से विदेश के लिए लोकोमोटिव इंजन का निर्माण और निर्यात हो रहा है. 26 मई को दक्षिण अफ्रीका के गिनी देश के तीन मंत्रियों ने संयंत्र का दौरा किया था. इसके बाद 140 लोकोमोटिव इंजनों की डील फाइनल की गयी थी. इसका नाम कोमो दिया गया था. यह डील करीब तीन हजार करोड़ रुपये की है.

मढ़ौरा में डीजल रेल इंजन का होता असेंबलिंग

फिलहाल यहां पर डीजल इंजन का निर्माण तो नहीं होता है लेकिन इसका असेंबलिंग किया जाता है. असेंबल्ड इंजन पर मेड इन गांधीधाम गुजरात और रोजा उत्तर प्रदेश लिखा जाता है. इसको लेकर भी यहां पर काफी राजनीति हुई. लेकिन आज भी किसी भी इंजन पर मेड इन मढ़ौरा नहीं लिखा जाता है. लेकिन मढ़ौरा भारत की औद्योगिक क्रांति के नये अध्याय के साथ जुड़ रहा है. इस लोकोमोटिव फैक्ट्री में बना इंजन पश्चिमी अफ्रीकी देश गिनी को निर्यात किया जा रहा है.  बता दें कि मढ़ौरा कभी बिहार का मैनचेस्टर कहलाता था. यहां पर चार-चार फैक्ट्रियां थी जिसमें हजारों कामगार काम करते थे. लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब यहां पर एक-एक करके चारों फैक्ट्रियां बंद हो गई. कामगार बेरोजगार हो गए और यह कस्बा वीरान हो गया. बाद में यूपीए सरकार में मढ़ौरा क्षेत्र में एक डीजल इंजन निर्माण फैक्ट्री की बात शुरू हुई. धीरे-धीरे इस फैक्ट्री ने मूर्त रूप लेना शुरू किया. हालांकि इंडिया और एनडीए दोनों गठबंधन इसे अपनी उपलब्धि बता रहे हैं.

यह फैक्ट्री पीएम मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ के विजन को करेगा पूरा

अब यह संयंत्र भारत को वैश्विक लोकोमोटिव मैन्युफैक्चरिंग हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में बढ़ रहा है. यह पीएम मोदी के मेक इन इंडिया के विजन को पूरा करेगा. वहीं इस फैक्ट्री की स्थापना साल 2018 में की गई थी. 2018 में स्थापित यह संयंत्र अब तक 729 शक्तिशाली डीजल इंजन बना चुका है. इनमें 4500 एचपी के 545 और 6000 एचपी के 184 इंजन शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया विजन को साकार कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 20 जून को रेल इंजन की खेप की रवाना करेंगे. यहां की वेबटेक डीजल लोकोमोटिव फैक्ट्री ने  भारतीय रेलवे को नई ऊर्जा दी है. 

Ideal Express News