पटना : डॉ. भीमराव अंबेडकर के मुद्दे को लेकर एनडीए नेताओं के निशाने पर लालू यादव हैं. दरअसल लालू यादव के जन्मदिन पर आरजेडी के एक कार्यकर्ता ने बाबा साहब की तस्वीर आरजेडी सुप्रीमो के पैर के पास रख दी थी. इसे लेकर एनडीए लालू यादव पर हमलावर है. अपमान का आरोप लगा रहा है. जमुई के सांसद अरुण भारती ने इस मुद्दे को लेकर लालू यादव को निशाने पर लिया. कहा- “आरजेडी सुप्रीमो ने डॉ. भीमराव अंबेडकर का राजनीतिक औजार के रूप में इस्तेमाल किया. उम्र के इस पड़ाव पर लालू यादव महापुरूष का अपमान कर रहे हैं. अपने आप को सामाजिक न्याय का मसीहा समझने लगे हैं जो सरासर गलत है. आप महापुऱूष का अपमान नहीं कर सकते.” चिराग पासवान के नेतृत्व वाली एलजेजी के सांसद ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जरूर यह मुद्दा बनेगा. बाबा साहब बहुजन समाज के प्रतीक हैं. उनका बहुत सम्मान है. पैरों के पास बाबा साहब की तस्वीर रखना घोर निंदनीय है. आप उस कार्यकर्ता को रोक सकते थे लेकिन लालू यादव ने ऐसा नहीं किया.
















