पटना : केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव के ‘जमाई आयोग’ के तंज पर पलटवार किया है. पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए जीतनराम ने कहा कि जो गुल्ली-डंडा खेलते थे, वे डिप्टी सीएम बन गए. लालू परिवार पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल में परिवारवाद हावी है. सिंगापुर में रहने वाली बहन को लोकसभा का टिकट दिया. मीसा भारती को राज्यसभा भेजा. राबड़ी देवी पर भी उन्होंने तंज कसा. जीतनराम मांझी ने कहा- “छलनी दूसरे को बढ़नी कहे. यानी दोषी खुद और दोष दूसरे को दे.”
लालू यादव-जीतनराम मांझी के परिवारवाद की तुलना पर सफाई
जीतनराम मांझी ने लालू यादव के परिवारवाद और उनके परिवारवाद पर सफाई दी. कहा- “उनके बेटे संतोष कुमार मंत्री हैं, पूर्व यूनिसेफ कोऑर्डिनेटर, एमफिल और प्रोफेसर रहे हैं. मैंने जिसे पद दिया, वो योग्यता के आधार पर दिया. तेजस्वी यादव पहले अपने गिरेबान में झांकें” तेजस्वी के दामाद को माला पहनाएंगे वाले बयान पर मांझी ने पलटवार किया- “उनसे ऐसी ही छोटी दलील की उम्मीद की जा सकती है.” वहीं पीएम मोदी के बिहार दौरे पर जीतनराम मांझी ने कहा कि पीएम मोदी का बिहार में स्वागत है. प्रधानमंत्री का नॉर्थ-ईस्ट राज्यों पर फोकस है.
















