Ranchi : बुधवार को हुई झमाझम बारिश से राजधानीवासी पानी-पानी हो गए. बारिश को देखते हुए गुरुवार यानी 19 जून को रांची के स्कूलों को बंद कर दिया गया है. रांची डीसी ने इस संबंध में आदेश जारी किया. बुधवार सुबह से ही लगातार बारिश होती रही. झारखंड के अन्य जिलों में भी बुधवार को बारिश हुई. मौसम विभाग ने 21 जून तक और बारिश का अनुमान जताया है. रांची समेत बोकारो, धनबाद, हजारीबाग, गिरिडीह समेत राज्य के कई जिलों भारी बारिश की चेतावनी दी गयी है. रेल अलर्ट जारी किया गया है. अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है. निचले इलाकों से दूर करने की चेतावनी दी है. अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गयी है.
बारिश को देखते हुए चेतावनी जारी
– बारिश को लेकर रेड अलर्ट
– रांची में गुरूवार को स्कूल बंद, डीसी ने किया ऐलान
– लोगों से सतर्क रहने की अपील
– अनावश्यक यात्रा से बचें
– निचले इलाकों से दूर रहें
– बिजली उपकरण का इस्तेमाल सावधानी से करें
– मौसम विभाग के अनुसार- 21 जून तक होगी बारिश
– पूरे झारखंड में व्यापक बारिश होने की संभावना
झारखंड में 21 जून तक बारिश की संभावना
– रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उप निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया- 21 जून तक पूरे राज्य में होगी बारिश
– मंगलवार को मानसून झारखंड पहुंचा
– मानसून ने 24 में से 18 जिलों को कवर किया
– लातेहार, हजारीबाग और कोडरमा के कुछ और हिस्सों और गढ़वा, पलामू और चतरा जैसे शेष जिलों को कवर करने के लिए परिस्थितियां अनुकूल
– लोहरदगा जिले में सबसे ज्यादा बारिश
– लोहरदगा जिले के कुरु में बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 24 घंटों में सबसे अधिक 144 मिमी बारिश हुई
– इस दौरान रांची में 128 मिमी बारिश दर्ज की गई
– सरायकेला-खरसावां के कुचाई में 124.2 मिमी बारिश दर्ज की गई
– मानसून अपने निर्धारित समय से छह दिन की देरी से पहुंचा
– झारखंड में मानसून के आगमन की सामान्य तिथि 10 जून
– आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, साल 2010 से मानसून झारखंड में 12 जून से 25 जून के बीच पहुंच रहा
















