Patna : पटना में बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को दुनिया का सबसे प्रभावशाली व्यक्ति और शक्तिशाली संगठन भी अपनी सोच से डिगा नहीं सकता. नीतीश कुमार की अपनी सोच है. उनका विजन है. अपनी सोच से ही उन्होंने बिहार मे शांति कायम किया. जब लोग समझते थे कि बिहार अब सुधरने वाला नहीं है तब नीतीश कुमार ने इसे सुधारा. बिहार के लोग हताश और निराश हो गए थे. बिहारी कहलाना अपमान का विषय हो गया था. नीतीश कुमार ने 20 वर्षों के अपने शासनकाल में बिहार को तरक्की के रास्ते पर ले गए. बिहार देश का पहला राज्य है जहां गांव-गांव बिजली पहुंची.
श्रवण कुमार ने तेजस्वी यादव पर बोला हमला
श्रवण कुमार ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार किसका-किसका जवाब देंगे. तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि जिनके माता-पिता के राज में बिहार गर्त में चला गया था, उन्हें आरोप लगाने का अधिकार नहीं है. जनता उन्हें खारिज करे. नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के चुनाव लड़ने पर कहा कि यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विवेक पर निर्भर है. श्रवण कुमार ने निशांत कुमार की प्रशंसा करते हुए कहा कि निशांत पढ़े लिखे हैं, बिहार के विकास के बारे में सोचते हैं.
















