सहरसा : आजकल रिल्स बनाने के चक्कर में लोग जान से खेल रहे हैं. सहरसा में ऐसा ही एक वाक्या देखने को मिला. एक युवक को रिल्स बनाने का ऐसा भूत सवार हुआ कि वह इलेक्ट्रिक रेल इंजन के ऊपर चढ़ गया और रिल्स बनाने लगा. वह पोज दे ही रहा था कि बिजली की चपेट में आ गया. वह बुरी तरह झुलस गया. उसे इलाज के लिए सहरसा के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सदर थाना क्षेत्र के सुपर बाजार स्थित रैक पॉइंट की है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
















