पटना : नई दिल्ली वापस लौटते समय पटना एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृह मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव के ‘जमाई आयोग’ के तंज पर पलटवार किया. नित्यानंद राय ने कहा कि इस संबंध में तेजस्वी यादव को बोलने का कोई अधिकार नहीं है. आयोगों में नियुक्त लोग काबिलियत के आधार पर गए हैं, न कि पारिवारिक कारणों के कारण. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ही परिवारवादी पार्टी है. राजद में तेजस्वी, राबड़ी देवी, मीसा, रोहिणी समेत पूरा परिवार किसी न किसी पद पर विराजमान है. कहा कि राजद सिर्फ परिवार के लिए जीने-मरने वाली पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने आयोग में पारदर्शिता का दावा किया. कहा कि
नियुक्तियां योग्यता और अनुभव के आधार पर हुई है, न कि रिश्तेदारी के कारण.
पीएम मोदी के दिल में बिहार बसता है : नित्यानंद
नित्यानंद राय ने दावा किया कि 20 जून को सीवान में होने वाली पीएम मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी. रैली को लेकर जनता उत्साहित और पूरा एनडीए एकजुट हैं. नित्यानंद राय ने कहा कि बिहार से पीएम मोदी का जुड़ाव है. उनके दिल में बिहार बसता है. बिहार की जनता उन्हें अपना परिवार का सदस्य मानती है. बिहार के विकास की पीएम मोदी को चिंता है.
 
















