Advertisement

छपरा : अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े गैस ऐजेंसी से डेढ़ लाख की लूट

छपरा : छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी आये दिन आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इसी कड़ी में तीन हथियारबंद अपराधी दिनदहाड़े गैस एजेंसी से डेढ़ लाख रुपए लूट कर भाग गये. टाउन थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा स्थित शिव भवानी गैस एजेंसी में तीन हथियारबंद लुटेरों ने धावा बोल दिया. लूटपाट की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. गैस एजेंसी हिंदुस्तान पेट्रोलियम के सिलेंडर डिस्ट्रीब्यूशन का प्रमुख केंद्र है, जहां प्रतिदिन भारी मात्रा में नकद का लेन देन होता है.

बाइक से आये थे 3 लुटेरे

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन बाइक सवार युवक एजेंसी पहुंचे. इनमें से दो युवक अंदर घुसे जबकि तीसरा बाहर निगरानी करता रहा. अंदर घुसे युवकों ने एजेंसी मैनेजर को पिस्तौल का डर दिखाकर आतंकित किया और कैश काउंटर से करीब डेढ़ लाख रुपये लूट लिए. घटना को अंजाम देने के बाद तीनों युवक आराम से बाइक से फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही सदर डीएसपी राज किशोर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की तहकीकात में जुट गये. डीएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. लुटेरों की पहचान कर ली गई है. जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Ideal Express News