Advertisement

बिहार में बना दीजिए जीजा-मेहरारू आयोग : तेजस्वी यादव

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव की आहट के बीच सियासी बयानबाजी चरम पर पहुंचता जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परिवारवाद और बेरोजगारी को लेकर नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने तंज कसा- ‘बिहार में जीजा-मेहरारू आयोग बना दीजिए.’ पटना में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बिहार और देश में बेरोजगार युवाओं की फौज खड़ी होती जा रही है, लेकिन सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है.

महंगाई चरम पर, युवा बेरोजगार : तेजस्वी

तेजस्वी ने कहा, “देश में महंगाई चरम पर है. सरकार केवल राशन बांट कर खुश हो रही हैं लेकिन न तो युवाओं को रोजगार मिल पा रहा है, न शिक्षा और ना ही स्वास्थ्य की चिंता की जा रही है.”

“बिहार में चल रहा है परिवारवाद का खेल”

परिवारवाद पर बीजेपी और एनडीए की आलोचनाओं का जवाब देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “एनडीए नेता अक्सर लालू प्रसाद यादव के परिवार पर निशाना साधते हैं, लेकिन आज खुद बिहार सरकार में परिवारवाद चरम पर है. तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा- जमाई आयोग तो बना ही दिया गया है, अब जीजा आयोग भी बना दीजिए. कई मंत्रियों और नेताओं के दामाद व रिश्तेदारों को आयोगों में सदस्य बना दिया गया है. अगर ऐसे ही चलना है, तो मेहरारू आयोग भी गठित कर दीजिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी अधिकारी अपनी पत्नियों को सेट करवा रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री को यह सब नहीं दिखता. उन्हें सिर्फ लालू परिवार ही नजर आता है.

तेजस्वी के निशाने पर मंत्री अशोक चौधरी

बिहार के मंत्री अशोक चौधरी पर इशारों में तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला. बिना नाम लिए उन्होंने कहा कि जो चुनाव नहीं जीतते, वे आज प्रवचन दे रहे हैं. “उनका कार्यकाल दो बार खत्म हुआ, लेकिन दोनों बार उन्हें 6-6 महीने के लिए मंत्री बना दिया गया. बेटी सांसद, दामाद आयोग में और खुद मंत्री, यह टैलेंट ही है.”

6 हवाई अड्डों के विकास की योजना को तेजस्वी ने सराहा

बिहार कैबिनेट में मधुबनी, वीरपुर, मुंगेर, वाल्मीकिनगर, मुजफ्फरपुर और सहरसा में उड़ान योजना के तहत छोटे हवाई अड्डों के विकास का फैसला लिया गया है. तेजस्वी यादव ने इसका स्वागत किया, लेकिन साथ ही सरकार को याद दिलाया कि यह योजना पहले ही उनकी सरकार के समय में लाई गई थी. उन्होंने कहा, “यह अच्छा है कि काम आगे बढ़ाया जा रहा, लेकिन यह भी बताएं कि आम आदमी उस हवाई सेवा का इस्तेमाल कर सकेगा या नहीं. क्योंकि आज हवाई टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं.”

Ashutosh