Advertisement

भोजपुर : हरिपुर ने क्रिकेट ट्रॉफी पर किया कब्जा, कोईलवर को 5 विकेट से दी मात

Arrah, Bhojpur : कोईलवर के टीवी सेनेटोरियम मैदान में जगनारायण स्टूडेंट्स प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया गया. फाइनल में हरिपुर की टीम ने कोईलवर को 5 विकेट से हराकर क्रिकेट ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर कोईलवर की टीम बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने निर्धारित 10 ओवर में सभी विकेट खोकर 58 रन ही बना सकी. वहीं लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी हरिपुर की टीम ने मात्र 8 ओवरों में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजेता टीम के कप्तान ओम प्रकाश को दिया गया. उन्होंने 4 विकेट हासिल किये. वहीं गोल्डन बैट अभिषेक कुमार को जबकि गोल्डेन बॉल ओम प्रकाश पांडेय को दिया गया. मैच का उद्घाटन चंदा पंचायत के मुखिया शिव शंकार जी ने किया. मौके पर प्रवीण कुमार सिंह,कृष्ण कुमार,नीतेश कुमार और अब्दुल रज्जाक समेत बड़ी संख्या में खेलप्रेमी मौजूद थे. मुख्य अतिथि वीरमन्यु यादव और राकेश जी ने विजेता को ट्रॉफी प्रदान की.

Ashutosh