Saharsa : सहरसा जिले के महिषी प्रखंड के जलई थाना क्षेत्र के गोड़ियारी गांव में सोमवार देर रात भीषण आग लग गयी, जिसमें एक दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये. आग बुझाने के लिए ग्रामीणों और दमकल विभाग को काफी मशक्कत करना पड़ा. सूचना पर थाना प्रभारी ममता कुमारी, अंचलाधिकारी अनिल कुमार और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गये. पीड़ित ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. कई परिवारों के अशियाने पूरी तरह जल कर राख हो गये. प्रशासन का कहना है कि क्षति का आंकलन किया जायेगा. बो बछड़े की मौत की बात सामने आ रही है. प्रशासन ने सहयोग का भरोसा दिया है.
















