नालंदा में नशीली पदार्थ के ओवर डोज से एक युवक की मौत, दूसरे की स्थिति नाजुक
नालंदा : बिहार के नालंदा में युवा पीढ़ी नशे के दलदल में धंसता जा रहा है. मादक पदार्थों का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है. युवक जान गंवा रहे हैं. पिछले 10 दिनों में नशे से 4 युवकों की जान चली गयी. ताजा मामला सोहसराय थाना क्षेत्र की है. दो युवक रहुई रोड जाने वाले रास्ते में इमादपुर मोहल्ले के सब्जी मोड़ के निकट बेहोशी की हालात सड़क किनारे गिरा पड़ा हुआ था. स्थानीय लोगों ने युवकों को देखा तो डायल 112 की टीम को सूचित किया. इसके बाद पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए मॉडल अस्पताल बिहारशरीफ लाया. ड्रग्स के ओवर डोज की वजह से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर हालात में निजी क्लीनिक में भर्ती है. मृतक की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के हबीबपुरा मोहल्ला निवासी श्रवण पासवान के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप में हुई है. नशे में बेहोश युवक की पहचान शैलेश पासवान के पुत्र सौरभ कुमार के तौर किया गया है.
आखिर कहां से आ रहा ड्रग्स?
पुलिस ने बताया कि दोनों युवकों ने ड्रग्स का इंजेक्शन लिया था. घटनास्थल पर इंजेक्शन भी मिला. मृतक गुड्डू के पैंट से भी नशीला पदार्थ मिला है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे. बता दें कि बीते 10 दिनों के भीतर चार युवकों की नशे से मौत हो चुकी है. लहेरी थाना क्षेत्र के पुरानी कचहरी रोड निवासी 20 वर्षीय गुलशन कुमार और रामचंद्रपुर के शिवजी कॉलोनी निवासी पेड़ा व्यवसायी के 25 वर्षीय पुत्र दीपू कुमार उर्फ़ लाला नशे की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं. वहीं रहुई थाना क्षेत्र जगनंदनपुर गांव निवासी रामजन्म यादव का 24 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार भी जान गंवा चुका है. देखा जा रहा है कि बिहार में शराबबंदी के बाद से ड्रग्स का नशा काफ़ी तेज़ी से फ़ैल रहा है. युवक इसकी चपेट में आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे हैं. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ड्रग्स आ कहां से रहा है.
















