Raniganj, West Bengal : पश्चिम बंगाल के रानीगंज में पैसे के लेन-देन को लेकर एक युवक पर हमला किया गया. उसे गोली मार दी गयी. घटना में घायल सौरव बाउरी ने अपने कारोबारी साझेदार चंदन कुमार और अन्य लोगों पर हत्या का प्रयास करने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर रानीगंज थाना में एफआईआर दर्ज करायी गयी है. पीड़ित सौरव बाउरी नियामतपुर के विष्णु बिहार श्याम मंदिर के पास का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि शिशु बगान के निवासी चंदन कुमार का संयुक्त रूप से सौरव बाउरी के साथ मनी ट्रांसफर का व्यवसाय है. सौरव बाउरी के अनुसार, चंदन कुमार ने उसे रानीगंज बुलाया था, जहां पहले से ही उसके साथी लिचु रूइदास, टोटन उर्फ शमसुद्दीन, बेलू उर्फ अमित भगत, कीर्तिबास रूइदास सहित अन्य लोग मौजूद थे.
घटना से इलाके में दहशत
सौरव बाउरी का आरोप है कि मौके पर पहुंचने के बाद चंदन कुमार ने उससे करीब 10 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवाए. इसके तुरंत बाद चंदन कुमार और उसके साथियों ने उसके सिर पर बंदूक तान दी. चंदन कुमार ने उसके हाथ में गोली मार कर घायल कर दिया. साथ ही आरोपियों ने सौरव बाउरी की चार पहिया गाड़ी भी अपने साथ ले गये.. घटना के बाद सौरव बाउरी किसी तरह जान बचाकर थाने पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित सौरव बाउरी ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. घटना से इलाके में दहशत का माहौल है.
















