पटना : पटना में अमर शहीद बुद्धू नोनिया जन्म शताब्दी समारोह में भाग लेते हुए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बुद्धू नोनिया जैसे क्रांतिकारी आजादी के असली नायक थे. उन पर हमें गर्व है. उन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्हें नोनिया और चौहान समाज पर गर्व है. जब देश हित की बात आती है तो तब ये समाज अपनी जान की बाजी लगा लेता है. बुद्धू नोनिया जी ने नमक आंदोलन में हिस्सा लिया और जब उन्हें अंग्रेजों ने उबलते हुए नमक के कड़ाह में डाल दिया, तब भी उनके मुंह से ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ के नारे निकलते रहे. ऐसे वीरों की पूजा न की जाए तो वीरता भी बांझ हो जाएगी.
लालू यादव पर शिवराज ने बोला हमला
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को आड़े हाथों लेते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जो लोग बाबा साहब की तस्वीर पैरों के पास रखते हैं, उन्हें शर्म आनी चाहिए. देश ऐसे लोगों को माफ नहीं करेगा. उनका अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. बता दें कि इसी मुद्दे को लेकर भाजपा पूरे बिहार में आंदोलन चलाएगी. पार्टी ने लालू यादव और उनके परिवार से माफी की मांग की है.
मौके पर गणमान्य लोग रहे मौजूद
मौके पर शिवराज सिंह को सम्मानस्वरूप मुकुट पहनाया गया. उन्होंने मुकुट समाज को समर्पित कर दिया. उन्होंने कहा कि जब किसी समाज की बेटी की शादी होगी, तो इस मुकुट की चांदी से उसकी बिछिया बनाई जाए. यह समाज के लिए उनका व्यक्तिगत उपहार होगा. इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री रेणु देवी, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल और समाज के अनेक प्रमुख लोग मौजूद थे.
















