Advertisement

बिहार में एक भी हत्या बर्दाश्त से बाहर, सभी को जीने का अधिकार : डीजीपी

पटना : पटना स्थित पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी. कहा कि बिहार में एक भी हत्या बर्दाश्त के बाहर है. यह अवांछनीय है. सबको जीने का अधिकार है. हालांकि कि डीजीपी ने दावा किया कि पहले के मुकाबले हत्या की कम घटनाएं हुई हैं. साल 2004 के आसपास 4000 हत्याएं हुई जबकि आज की तारीख में 2400 हत्या की घटना हुई. साल 2004 से 2024 का तुलना कीजिए तो ये कम है.

20 जून को बिहार आएंगे पीएम मोदी, पुलिस सतर्क : डीजीपी

20 जून को पीएम मोदी के बिहार दौरे को लेकर डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि हमलोग साइट पर भ्रमण कर चुके हैं. मुख्य सचिव के स्तर पर व्यापक समीक्षा हुई. पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल उपलब्ध कराया गया है. गाड़ियों पर पॉलिटिकल झंडे लगाकर घूमने पर उन्होंने कहा कि VIP लाइट्स पूरी तरह बंद है. ये बिल्कुल गलत है. आप कुछ भी नहीं हैं और प्लेट्स लगवा रहे हैं. वहीं हिट एंड रन पर डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि ड्राइविंग लाइसेंस लेने वालों को टेस्टिंग ट्रैक पर वाहन चला कर दिखाना होगा. प्रत्येक जिला में सरकार की तरफ से टेस्टिंग ट्रैक बनाया जा रहा है.

Ashutosh