Patna : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. राज्य में 20 सालों से मौजूद नीतीश सरकार से बिहार की जनता परेशान है, बदलाव चाहती है. मौजूदा सरकार से छुटकारा पाना चाहती है. तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया कि सीएम नीतीश कुमार अचेत अवस्था में हैं. सत्ताधारी दल के नेता अपने-अपने परिवार के सदस्यों को आयोग में एडजस्ट करने में लगे हुए हैं.
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम लोग नई सोच से प्रेरित हैं और बिहार को आगे बढ़ाना उनका लक्ष्य है. हम मुद्दे की राजनीति करना चाहते हैं.
मिल कर बनाएंगे नया बिहार : तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि बिहार की जानता मौजूदा सरकार को उखाड़ फेंकेगी. हमें पीड़ा होती है कि हमारा राज्य इतना पीछे क्यों है? लोग पलायन क्यों कर रहे है? विकास कहां है?
उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी हैं लेकिन अब तक बिहार में चीनी मिल तक नहीं खुला. हमलोग युवा हैं. मुद्दे पर राजनीति करेंगे.
वॉलेंटियर भी हमारे साथ जुड़ना चाहते हैं : तेजस्वी
तेजस्वी यादव में कहा- चलिए, मिलकर नया बिहार बनाते हैं, जो लोग वॉलंटियर्स बनना चाहते हैं, उनके लिए हमने पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल से सीधा वॉलंटियर्स आरजेडी से जुड़ सकेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमने कल आरोप लगाया था कि जमाई आयोग बनाया है. उस पर अब तक सीएम नीतीश ने जवाब नहीं दिया है.
पीएमसीएच के अधीक्षक पर कार्रवाई हो- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएमसीएच के अधीक्षक पर हमने आरोप लगाया लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. किसी में हिम्मत नहीं है कि उन पर कार्रवाई करे. आईएस ठाकुर को क्यों नहीं हटाया गया. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री कार्रवाई करें या छापा मारें. बिहार की डबल इंजन सरकार का ये हाल है कि अच्छे अधिकारियों को हटाया जाता है और गलत लोगों को रखा जाता है.
















